बरहरा: बनमनखी में दरोगी सहनी का निधन, वे बस स्टैंड के संस्थापक सदस्य थे, शोक की लहर
बनमनखी। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या–04 निवासी दरोगी सहनी का शनिवार को 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बताया जाता है कि वे पिछले कुछ वर्षों से वृद्धावस्था जनित बीमारियों से पीड़ित थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।