जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर के बाजू में बनी पानी टंकी के आसपास फैली गंदगी को नगर पालिका परिषद द्वारा साफ कराया गया। लंबे समय से क्षेत्र में कचरा जमा होने और गंदगी फैलने से मरीजों, उनके परिजनों तथा आम नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जताई थी। नगर पालिका की स्वच्छता टीम ने मौके पर पहुंचकर कचरा हटाया गया।