पूर्णागिरि: पांच दिनों बाद मां पूर्णागिरि देवी धाम जाने वाली सड़क की अड़चन दूर, सड़क यातायात के लिए खुली
12 सितंबर से बंद ठुलीगाड़-भैरवमंदिर सड़क को आज बुधवार को खोलने में लोक निर्माण विभाग को सफलता मिली। सड़क बंद होने की वजह से पिछले छह दिनों से पूर्णागिरि देवी दर्शन भी नहीं हो पा रहे थे।11-12 सितंबर को भारी बारिश के चलते मां पूर्णागिरि धाम को जाने वाली ठुलीगाड़-भैरवमंदिर सड़क पर हनुमानचट्टी के पास 50 मीटर से अधिक का हिस्सा जमींदोज हो गया था।