पूर्णिया पूर्व: सहायक खजांची थाना ने चोरी के 81 मोबाइल ज़ब्त कर 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, एसपी ने की प्रेस वार्ता
सहायक खजांची थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि सात व्यक्ति चोरी के मोबाईल के साथ बंगाल जाने हेतु पूर्णिया बस स्टैंड में बैठा है। सातों व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लेकर तलाशी लिया गया तो उनलोगों के पास से चोरी के 81 मोबाईल सहित कुल 84 मोबाइल बरामद हुआ,एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया।उक्त आशय की जानकारी बुधवार को दोपहर बाद करीब 4 बजे हुई।