शेरगढ़: शेरगढ़ में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन, भीड़ के कारण कार्रवाई रोकी, 5 दुकानों के काटे गए बिजली कनेक्शन
न्यायालय के आदेश पर शेरगढ़ उपखंड प्रशासन की टीम ग्राम पंचायत चाबा में गैर मुमकिन गोचर भूमि और सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने पहुंची। कार्रवाई का नेतृत्व उपखंड अधिकारी विक्रांत शर्मा, तहसीलदार दिनेशचंद, पटवारी राजेश मीणा, सहायक अभियंता ओम तथा शेरगढ़ थाने के एएसआई रूघाराम ने किया। टीम के साथ पुलिस कर्मी और होमगार्ड भी मौके पर मौजूद रहे।