स्वार: स्वार–रामपुर मार्ग पर खनन से भरे डंपर बने 'मौत का काल', समोदिया में कार को मारी टक्कर, दो लोग घायल
स्वार–रामपुर मार्ग पर खनन से भरे डंपरों की बेलगाम रफ्तार आम लोगों की जान के लिए खतरा बनती जा रही है। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे समोदिया के पास रेत से लदे एक तेज रफ्तार डंपर ने ओवरटेक कर रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए, जबकि कार के परखच्चे उड़ गए