गुरूर: ग्राम खैरवाही के पास महानदी मुख्य प्रदायक नहर पुल से पानी का हो रहा रिसाव, बढ़ी अनहोनी की आशंका
Gurur, Balod | Oct 21, 2025 लगभग 50 वर्ष पुराने इस पुल का दोनो किनारा कमजोर होने से गंगरेल बांध से छोड़ा गया पानी रिसाव होकर व्यर्थ बह रहा है, दोनों तरफ दरार पड़ने के कारण एवं पानी का रिसाव होने से यहां अनहोनी की आशंका बढ़ती जा रही है, वर्तमान में इसी नहर के माध्यम से भिलाई स्टील प्लांट को दिया जा रहा है, पुल में जगह-जगह दरार पडने के कारण यह पानी व्यर्थ बह रहा है।