नवलगढ़: परसरामपुरा में नकाबपोश चोरों ने दो दुकानों को बनाया निशाना, ज्वैलर्स की दुकान से चांदी और नकदी की चोरी
परसरामपुरा में बुधवार रात तीन नकाबपोश चोरों ने बस स्टैंड के पास स्थित दो दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने पहले फतेह मोहम्मद की कपड़े की दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने रमेश सोनी की ज्वैलर्स की दुकान में सेंध लगाई। दुकान मालिक रमेश सोनी के अनुसार, चोर करीब 500 ग्राम चांदी व गल्ले में रखे 6-7 हजार रुपये नकद ले गए।