जलडेगा: महावीर चौक कोनमेरला में बेलवरण पूजन, मां दुर्गा का किया गया आह्वान
महावीर चौक कोनमेरला में शारदीय नवरात्र के अवसर पर रविवार रात्रि 7 बजे के करीब पुरोहित पंडित गदाधर दास के अगुवाई में बेलवरण पुजन किया गया तथा मां भगवती का आह्वान किया गया,इस दौरान ढोल नगाड़े,शंख घंटा ध्वनि के साथ पवित्र बेल वृक्ष के समीप पहुचे तथा विधि वत पुजन कर वेल वृक्ष के दौरान देवी मां दुर्गा का आह्वाहन कर आमंत्रित किया गया।