जशपुर: जशपुर में घायल चीतल ग्रामीण के घर में घुसा, वन विभाग ने उसे जंगल में छोड़ा
जशपुर जिले बगीचा वन परिक्षेत्र के ग्राम कुटमा में रविवार सुबह एक घायल चीतल अचानक भागते हुए ग्रामीण टोकाधर यादव के घर में घुस गया। चीतल को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सरपंच और अन्य लोगों की मदद से उसे सुरक्षित पकड़ लिया गया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि चीतल आश्रित ग्राम बैगाकोना की ओर से घायल अवस्था में भागता हुआ कुटमा