शेखपुरा: पशुपालन कार्यालय में 15 लाभुकों को मिला सूअर का बच्चा, सरकार दे रही 90% अनुदान, इंश्योरेंस भी
जिला पशुपालन कार्यालय में रविवार के दोपहर 2 बजे सुकर विकास योजना के तहत रोजगार के लिए 15 लाभुक को सूअर का बच्चा पालने के लिए दिया गया। जिसका 90% अनुदान सरकार दे रही है। साथ ही सूअरों को इंश्योरेंस भी किया जा रहा है ताकि आकस्मिक नुकसान की स्थिति में उन्हें मुआवजा मिल सके। सरकार अनुसूचित जाति को रोजगार के लिए कई योजना चल रही है।