भरथना: बकेवर के बिजौली में शादी का कार्ड देकर लौट रहे मामा-भांजे की बाइक रोडवेज बस में घुसी, मामा की दर्दनाक मौत, भांजा गंभीर
बकेवर बिजौली सिक्सलेन हाईवे इटावा–कानपुर मार्ग पर मंगलवार की देर शाम 9 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। सैफई से बकेवर लौट रहे बाइक सवार मामा-भांजा की बाइक अनियंत्रित होकर रोडवेज बस में घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल बकेवर के 50 शैय्या अस्पताल लाया गया,एक की मौत दूसरे को जिला अस्पताल रेफर।