खूंटी: कालामाटी मैनुगड़ा के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर, एक कार पलटी
Khunti, Khunti | Sep 24, 2025 कालामाटी मैनुगड़ा के पास दो कार की आमने सामने सीधी टक्कर।घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुटी और मामले की जानकारी पुलिस को दिया गया। खूंटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जप्त कर घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजवाया है।