नोआमुंडी: जुग्गीनंदा गाँव में हाथियों के झुंड ने युवक को पटक कर मार डाला, दो हफ्ते पहले जामपानी में दीपेश नायक को भी कुचला था
जुग्गीनंदा गाँव में हाथियों के झूंड ने युवक को पटक कर मार डाला,दो सप्ताह पहले जामपानी के दीपेश नायक को भी कुचल कर मारा था नोवामुंडी जुग्गीनंदा गाँव के कुलहसाई में एक युवक को 20-22 हाथियों के झुंड ने सिरका चातर (34) नामक युवक को सूंड से पकडकर कई बार जमीन में पटक दिये,जिससे मौके पर ही युवक ने दम तोर दिया . भनगाँव पंचायत के मुखिया जितेंद्र पुरती ने बताया कि