पलारी: घिरघोल स्कूल में 'हम प्राण लगाबो' टीम द्वारा पौधारोपण के साथ छात्रों को पेन-कापी और स्टेशनरी समान का वितरण किया गया
ख़बर आज 17 सितंबर दोपहर 3 बजे की है जहां ग्राम घिरघोल के प्राथमिक शाला में कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक के छात्र छात्राओ को पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो टीम द्वारा एवं घिरघोल के युवा साथी इंद्रदेव बंजारे, लोकेंद्र बंजारे के नेतृत्व में पेन-कापी एवं अन्य स्टेशनरी समान वितरण किया गया एवं छात्र छात्राओं को पेड़-पौधो का महत्व बताया गया साथ ही पेड़-पौधो को सुरक्षित