गंगरार: आधी रात गंगरार में बड़ा हादसा, बस मकान में घुसी—यात्री और परिवार बाल-बाल बचे
गंगरार में आधी रात उस समय हड़कंप मच गया जब कुशलगढ़ से जयपुर जा रही महालक्ष्मी ट्रेवल्स की बस अचानक अनियंत्रित होकर क्रॉस बैरियर तोड़ते हुए कन्हैयालाल धोबी के मकान में जा घुसी। तेज धमाके से पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया। हादसे में मकान और बाहर बनी दुकानों को भारी नुकसान हुआ।