महावन: गांव लोहवन की कुसुम विहार कॉलोनी में पिछले 10 वर्षों से नहीं बना रास्ता, लोग कीचड़ और जलभराव से परेशान #jansamasya
थाना जमुनापार के गांव लोहवन स्थित कुसुम विहार कॉलोनी में पिछले 10 वर्षों से यहां कोई विकास नहीं किया गया है वार्ड नंबर 7 जो कि नगर निगम में आता है इसकी शिकायत क्षेत्र वासियों ने कई बार नगर निगम सहित जिलाधिकारी से की परंतु कई वर्ष हो जाने के बाद भी विकास नहीं हुआ जिसके कारण अब लोग कीचड़ पानी एवं रास्ते से परेशान है लोगों ने अपील करते हुए गुहार लगाई