करकेली: ग्राम करकेली से 30 वर्षीय युवक सुखसेन बैगा बिना बताए घर से लापता, नौरोजाबाद थाने में गुमशुदगी दर्ज
ग्राम करकेली से एक 30 वर्षीय युवक सुखसेन बैगा पि.स्व.राजू बैगा ग्राम करकेली के द्वारा 3 नवंबर को समय करीब 8 बजे घर मे बिना बताए कहीं चले जाने का मामला सामने आया है।युवक के घर वापस न लौटने पर उसके परिजनो ने युवक की काफी खोजबीन की लेकिन युवक का कहीं भी पता नही चल पाया जिस पर सूचना थाना नौरोजाबाद मे दी गई जहाँ युवक की गुमशुदगी गुमइंसान क्र.102/25 दर्ज की गई है।