भूपालसागर: आकोला में उफनती बेडच नदी ने थामी सांसें, बहाव में बहती पिकअप से मचा हड़कंप, बचाव बना राहत
ग्रामीणों ने सोमवार शाम 4 बजे बताया कि आकोला नगरपालिका क्षेत्र में दो महीने से बेडच नदी में जारी तेज बहाव आज हादसे की वजह बन गया। अखाड़ा चौक के पास जवाहर नगर जाने वाली पुलिया पर बहते पानी और फिसलन का स्तर इतना बढ़ गया कि पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सीधा नदी में जा गिरा। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और ड्राइवर को सुरक्षि