मेजा: टेसहिया के युवक की पेपर मिल की मशीन में फंसकर हुई मौत, पश्चिम बंगाल से पहुंचा शव, घर में मचा कोहराम
Meja, Allahabad | Oct 31, 2025 पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की एक पेपर मिल में मशीन में फंसने से मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर टेसहिया निवासी जय प्रकाश यादव (35) की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार की रात करीब दो बजे हुआ।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत पश्चिम बंगाल रवाना हो गए। गुरुवार रात शव गांव पहुंचा, तो घर में कोहराम मच गया। पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल पसर गया। मृतक के परिवार..