कौंच: रवा के पास खेत में तेंदुआ देखे जाने से पूरे गांव में मचा हड़कंप, बच्चों और बुजुर्गों में दहशत, प्रशासन मौके पर पहुंचा
कोंच क्षेत्र के रवा के पास एक खेत में गुरुवार दोपहर 3 बजे तेंदुआ देखे जाने से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है, खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने अचानक तेंदुआ दिखाई देने के बाद अफरा-तफरी मच गई, ग्रामीणों ने खेतों की ओर जाना बंद कर दिया और अपने-अपने घरों में सिमट गए, वही बच्चों और बुजुर्गों में दहशत का माहौल बना हुआ है, वन विभाग ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है।