सुमेरपुर: पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध से छोड़े जा रहे पानी के गेटों को 3,3 इंच किसी भी समय किया जा सकता है बंद
Sumerpur, Pali | Sep 24, 2025 पश्चिम राजस्थान का सबसे बड़ा बांध जवाई बांध से जवाई नदी में छोड़े जा रहे पानी में की कटौती तीन तीन इंच पर गेटों को किया गया मेंटेन,JEN अशोक कुमार पुनिया ने बुधवार सवेरे 10:बजे जानकारी देते हुए बताया कि बांध के अंदर पानी की आवक कम होने के कारण बांध के गेटों में कटौती की गई है अभी दो गेटों से पानी छोड़ा जा रहा और पानी की आवक कम हुई तो गेटों को बंद किया जाएगा।