त्रिवेणीगंज: जदिया थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से जख्मी
जदिया थाना क्षेत्र के तमकुलहा में सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से डायल-112 की टीम ने त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।