गलोड़: बानखड़ क्षेत्र में युवक से पुलिस ने तीन ग्राम चिट्टा बरामद किया, घर पर दबिश देकर तराजू, फॉयल पेपर व नगदी भी बरामद की गई
पुलिस चौकी गलोड़ के तहत आने वाले बानखड़ क्षेत्र में एक युवक से तीन ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इसके घर पर दबिश दी तथा चिट्टा बरामद करने के साथ ही एक तराजू, फॉयल पेपर भी पकड़ा है। मामला दर्ज किया गया है तथा आरोपी को नोटिस पर छोड़ा गया है।