निम्बाहेड़ा: निंबाहेड़ा शहर के कई इलाकों में 8 नवम्बर को दो घंटे बिजली रहेगी बंद
निंबाहेड़ा में 8 नवम्बर को रखरखाव कार्य के चलते दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। AEN एवीवीएनएल निंबाहेड़ा सिटी ने बताया कि इस दौरान राजेंद्र नगर, उदय रेजिडेंसी, महेश नगर, पूजा नगर, गीतांजलि कॉलोनी, गणपति नगर, छोटी सादड़ी रोड, शिव कॉलोनी, कसोद दरवाजा, श्रीराम कॉलोनी और आस-पास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। अधिकारी ने नागरिकों से अपील की।