गड़हनी: पड़रिया गड़हनी विद्यालय में बाल विवाह के खिलाफ नाटक का मंचन
बाल विवाह जागरूकता को लेकर गुरुवार दोपहर 3 बजे तक गड़हनी पड़रिया विद्यालय के छात्राओं ने नाटक का मंचन किया। नाटक प्रधानाध्यापक ओमनारायण साह के देख रेख में की गई। नाटक से ये संदेश दी गई कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है, पहले बच्चियों को समाज जबरन शादी कर दी जाती थी, अब ऐसा नहीं हो सकता है। वहीं छात्राओं ने शपथ लिया कि हमलोग बाल विवाह नहीं करेंगे न करने देंगे।