तरबगंज: वजीरगंज के रायपुर में मारपीट में मृत व्यक्ति की पीएम रिपोर्ट पर परिजनों की आपत्ति, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम
वजीरगंज के रायपुर रिश्तेदारी में पड़ोसियों से हुई मारपीट में घायल शिवदास सिंह निवासी उमरी बेगमगंज की बुधवार शाम को मौत हो गई। पत्नी निशा सिंह ने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए 5 लोगों के विरुद्ध गैर इरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दिल की बीमारी बताए जाने के बाद परिजनों ने रिपोर्ट पर आपत्ति जताई।