गारू: गारू प्रखंड के रूद्र पंचायत अंतर्गत सीमा खास का एक परिवार चार माह से पड़ोसी के घर में रहने को विवश
Garu, Latehar | Nov 3, 2025 मामले के संबंध में पीड़ित परिवार की महिला मनीता देवी पति शशि उरांव ने सोमवार की शाम 4:00 बजे यह बताया कि गत वर्ष लगातार हुई वर्षा के कारण उसकी मिट्टी का घर गिरकर ध्वस्त हो गया,तब से वह अपने पड़ोसी अगस्तुस कुजूर के घर में रहने को विवस है। वहीं महिला ने बताया कि मामले की सूचना अपने मुखिया एवं प्रखंड कार्यालय गारु को दी है। मगर कोई सुनने वाला नहीं है।