अनूपगढ़: अनूपगढ़ क्षेत्र में धर्मांतरण करवाने वाले रैकेट का पर्दाफाश, 24 एपीडी के संदीप ने दर्ज कराया मामला
अनूपगढ़ क्षेत्र में धर्मांतरण करने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। गांव 24एपीडी के निवासी संदीप ने आज रैकेट के इंचार्ज पौलुस बारजो और उसके सहयोगी आर्यन और विनोद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। संदीप ने आज मंगलवार शाम 6 बजे बताया कि इन लोगों ने उसे बहला फुसलाकर कर उसका धर्म परिवर्तन करवाते हुए ईसाई धर्म कबूल करवाया है। पुलिस ने पौलुस बारजो और आर्यन को पकड़ लिया।