जगदलपुर: नगरनार थाना के सामने पुलिस ने गांजा परिवहन करते समय दो आरोपियों को पकड़ा
थाना नगरनार के सामने एनएच 63 मेन रोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी किये कुछ समय बाद सिल्वर कलर के मारूति स्वीफ्ट डिजायर कार कमांक BR 01 DP 8253 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम अमित सिंह पिता मुनीब सिंह जाति अहिर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम नरैली पोस्ट छाता थाना दुर्गावती जिला भभुआ (बिहार) का एवं कार के सामने सीट पर बैठा हुआ ।