तीन दिवसीय पारंपरिक इतवारी छठ पर्व आज संध्या अर्घ्य के साथ होगा संपन्न बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र में आस्था और उत्साह के साथ पारंपरिक इतवारी छठ पर्व मनाया जा रहा है।इस निमित शनिवार को श्रद्धालु/व्रत धारिणी महिलाओं ने विधि-विधान के साथ खड़ना का व्रत पूरा किया। इसके तहत व्रतियों ने निर्जला उपवास से पूर्व गुड़ और चावल से बने खीर-रोटी का प्रसाद ग्रहण किया।वहीं