परतापुर नगर में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय होकर रात के समय घरों को निशाना बनाने की फिराक में है। शुक्रवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी अनुसार परतापुर की शास्त्री कॉलोनी व आसपास क्षेत्रों में बीती रात 8-10 संदिग्ध घूमते देखे गए है। ये संदिग्ध रात के अंधेरे में कॉलोनी में घरों के पार्किंग गेट को खोलते व खिड़कियों में ताकझांक करते सीसीटीवी में दिखाई दे रहे है।