देश की पहली चीता सफारी 1 अक्टूबर से शुरू, कूनो नेशनल पार्क में मिलेंगे दुनिया के सबसे तेज जानवर
श्योपुर। भारत में चीता प्रजाति को पुनःसंरक्षण की मंशा के साथ अफ्रीकी देशो से लाकर मप्र के कूनो नेशनल पार्क में बसाया जा चुका हैं जहां यह चीता प्रोजेक्ट सफल रहा और वर्तमान में भारतीय चीतो की संख्या विदेशी चीतो से ज्यादा हो चुकी हैं, 01 अक्टूबर 2025 से यहां देश की पहली चीता सफारी की शुरूआत कर दी गई है। यह जानकारी गुरूवार को दोपहर 12 बजे डीएफओ ने दी।