इटकी: चारा गांव में जंगली हाथियों का आतंक, दो घरों को तोड़कर अनाज खा रहे हैं
Itki, Ranchi | Oct 29, 2024 चारा गांव में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। हाथी लगातार आ रहे हैं और घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। घर में रखे अनाज खा जा रहे हैं। इससे स्थानीय लोग परेशान हैं। चारा गांव में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात। 22 जंगली हथियों के एक झुंड ने मंगलवार शाम 4 बजे चारा गांव में उत्पात मचाया। वहां दो घरों में तोड़फोड़ की घर मे रखे अनाज और गंवा में लगे फसलों को खा लिये।