जलडेगा: परबा टोनिया और ओडगा रेलवे स्टेशन के बीच देवघर जा रहे तीन दोस्तों में से एक ट्रेन से गिरा, चेन खींचकर ट्रेन रोकी
जलडेगा प्रखंड अंतर्गत रांची राउरकेला रेलखंड के परबा टोनिया तथा ओड़गा स्टेशन के बीच रामजडी के समीप गिरकर एक यात्री घायल हो गया, जानकारी के अनुसार तीन युवक शिवम् ठाकुर,अंकित कुमार तथा अभिषेक श्रीवास्तव चंपा छत्तीसगढ़ से देवघर कामाख्या एक्सप्रेस से जा रहे थे, इसी बीच ओड़गा रेलवे स्टेशन पार करने के बाद एक दोस्त शिवम् ठाकुर अचानक ट्रेन से गिर गया।