तोरपा: तोरपा शहर में अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज, दुकानदार स्वयं हटा रहे हैं टीन शेड
Torpa, Khunti | Sep 22, 2025 तोरपा शहर में अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान में आई तेजी दुकानदार स्वय खोल रहे हैं टीन सीट।अंचल अधिकारी तोरपा पूजा बिन्हा ने बताया कि 23 सितंबर मंगलवार को एक बार फिर जेसीबी की मदद से तोरपा मे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।