चितरपुर: महादेव मंडा गोला के पास बिजली पोल लगाने के दौरान पानी का पाइप फटा, पेयजलापूर्ति बंद होने से लोग परेशान
बिजली पोल लगाने के दौरान पानी की मेन पाइप फट गई, जिसके कारण गोला पंचायत में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। घटना महादेव मंडा के पास हुई, जहां गड्ढा खोदते समय पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। पानी दुकानों तक घुस गया और इसके बाद सप्लाई बंद कर दी गई।