चंदौली: नौबतपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार एक व्यक्ति की हालत गंभीर
चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर समीप सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल साइकिल सवार हाईवे पर पड़ा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एन एच ए आई की एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।