खालवा: किसानों ने खरीदी सुपर सीडर मशीन, पराली जलाने से मिलेगी राहत
Khalwa, Khandwa | Oct 19, 2025 ग्राम अमलपुरा के किसान पूनम शंकर पटेल व मनोहर पालीवाल ने अपने खेतों के लिए "सुपर सीडर" मशीन खरीदी है, जिससे उन्हें अब पराली जलाने से मुक्ति मिलेगी और पर्यावरण को होने वाले नुकसान पर भी रोक लगेगी।