सिकराय: अंतवाड़ा के ग्रामीणों ने पंचायत राज विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, ग्राम पंचायत को बैजूपाड़ा में जोड़ा <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=Jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
Sikrai, Dausa | Nov 23, 2025 रविवार शाम 4:00 बजे अनंतवाड़ा मुख्य गांव में ग्रामीणों ने एकत्रित हो कर पंचायत राज विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों का कहना था कि बांदीकुई पंचायत समिति हमसे 10 किलोमीटर दूर है और हम जीवन से ही बांदीकुई पंचायत समिति में जुड़े हुए हैं अब हमें राजनीति के चलते पंचायत राज विभाग ने पंचायत परिसीमन में 25 किलोमीटर दूर यातायात की भी नहीं सुविधा