बेल्थरा रोड: बेल्थरारोड के राहुल और समीर के हत्यारोपी रॉबिन सिंह के मामा हिरासत में, रॉबिन सिंह भी रडार पर, 9 पुलिस टीम गठित
राहुल यादव उर्फ आयुष एवं उसके साथी समीर हत्याकांड के मुख्य हत्यारोपी रॉबिन सिंह के मामा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार को मधुबन मऊ के न्यायिक एसडीएम दीपक ने इसका खुलासा किया और समीर के परिजनों से वार्ता के दौरान भरोसा दिलाया कि जल्द ही रॉबिन सिंह भी पुलिस की गिरफ्त में होगा। मधुबन मऊ सीओ अभय कुमार सिंह से वार्ता के बाद रसड़ा कोतवाल योगेंद्र बहाद