वैर: गांव बाछरैन में पानी की समस्या को लेकर दो युवक पानी की टंकी पर चढ़े, सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुँचा
Weir, Bharatpur | Nov 27, 2025 गुरुवार दोपहर 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा वैर के गांव बाछरैन में पेयजल समस्या से परेशान दो युवक पानी की आकाशीय टंकी पर चढ़ गए। वे गांव में पानी की किल्लत के समाधान की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही खेड़ली मोड थानाधिकारी राजेश कसाना, उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा, वैर के एएसपी रामगोपाल और पुलिस सीओ वीरेंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंचे।