सिलाव के प्रखंड कार्यालय के संभागर में प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री की बैठक आयोजित की गई। उंक्त बातो की जानकारी शनिवार की शाम 6:30 बजे दी गई। इस बैठक में प्रखंड के 40 पदादिकरियो में मात्र 4 पदाधिकारी ने ही शामिल हुए जिससे 20 सूत्री के सदस्यों में नाराजगी देखी गई। सदस्यों का कहना जब भी बैठक होती है तो पदाधिकारी कम संख्या में शामिल होते है जिसके कारण इलाके में चल र