घुमारवीं: नेशनल हाईवे 103 पर पट्टा के पास बाइक हादसे में युवक घायल
नेशनल हाईवे 103 पर पट्टा के पास बाइक हादसा, युवक घायल घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत नेशनल हाईवे 103 (शिमला–मटौर मार्ग) पर पट्टा के समीप एक बाइक गड्ढे में गिरने से स्किट हो गई। हादसे में सवार युवक को चोटें आईं, हालांकि गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट नहीं लगी। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर युवक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।