सिहोरा: विजयदशमी पर्व पर सिहोरा थाने में हुआ शस्त्र पूजन, देवी मां से मांगा आशीर्वाद
हिंदू धर्म में अनादि काल से ही विजयादशमी पर्व पर शस्त्रों के पूजन की परंपरा रही है। विजयादशमी के अवसर पर सिहोरा थाना प्रांगण में शस्त्र पूजन किया गया। थाने में पदस्थ थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों ने विजयादशमी पर्व पर शस्त्रों का पूजन अर्चन कर मां दुर्गा से विजयी होने का आशीर्वाद मांगा। साथ ही समस्त विश्व के कल्याण की कामना की।