तरबगंज: वजीरगंज क्षेत्र के दुर्जनपुर घाट कस्बे में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
वजीरगंज थानाक्षेत्र के तरबगंज नवाबगंज मार्ग पर दुर्जनपुर घाट कस्बे में बस से उतरे युवक संतोष कुमार शुक्ल उम्र 22वर्ष पुत्र सतीश शुक्ल निवासी खूदेपुर पिपरी रोहुआ थाना तरबगंज अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गम्भीररुप से घायल हो गए।जिन्हें स्थानीय लोगों ने सीएचसी नवाबगंज भेजवाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।वे अयोध्या से वापस घर आ रहे थे कि हादसा हो गया।