नारनौल: नारनौल में तेज बारिश से बिजली लाइन में फाल्ट, आधा शहर अंधेरे में डूबा
शहर के इंडस्ट्रीयल एरिया में 33 केवी सब स्टेशन बना हुआ है। यहां पर पुल बाजार फीडर, इंडस्ट्रीयल एरिया फीडर, निजामपुर रोड सहित अन्य कई फीडरों में बिजली आपूर्ति होती है। इस फीडर से शहर के आधे से ज्यादा मोहल्लों में बिजली की आपूर्ति होती है। इसकी लाइन सिटी मैरिज पैलेस व तालाब के पास आए फाल्ट के कारण बंद रही।