फर्रुखाबाद: पांचालघाट गंगा नदी में चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर ट्रॉली डूबी, क्रेन से शुरू हुआ रेस्क्यू अभियान, नहीं निकल सकी
थाना कादरीगेट के पांचालघाट गंगा तट पर हड़कंप मच गया जब एक ट्रैक्टर ट्राली गंगा नदी के मध्य धार तक पहुंच गई। चालक की लापरवाही के चलते ही टैक्टर ट्राली गंगा की धार में फंस गई। गनीमत रही कि उसे समय ट्रैक्टर ट्रॉली पर लोग नहीं सवार थे वरना बड़ी अपनी घटना हो सकती थी। क्रेन की मदद से भी ट्रैक्टर ट्राली को सोमवार शाम 5 बजे निकालने का प्रयास हुआ लेकिन सफल नहीं रहा।