नैनवां: नैनवा शहर में विजयदशमी के अवसर पर 25 सेकंड में हुआ रावण के पुतले का दहन, लोगों में नहीं दिखा उत्साह
Nainwa, Bundi | Oct 13, 2024 नैनवा शहर में नगर पालिका के तत्वाधान में विजयदशमी के अवसर पर रावण के पुतले का दहन किया गया 25 सेकंड में रावण का पुतला जलकर राख हो गया हजारों रुपए के पुतले चंद सेकंड में दहन हुए। पालिका की कार्यशैली पर उठे सवाल क्या की गई है केवल खाना पूर्ति अधिशासी अधिकारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी नदारद रहे।