मंदसौर: बेमौसम बारिश से खेतों में भरा पानी, मल्हारगढ़ सहित जिले के किसान चिंतित, बोया बीज सड़ने लगा
बेमौसम बारिश से खेतों में भरा पानी,मल्हारगढ़ क्षेत्र सहित जिले में बड़ी किसानों की चिंता,बोया गया बीज सड़ने लगा। क्षेत्र में लगातार बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है,पहले अतिवृष्टि से सोयाबीन व उड़द की फसलों में भारी नुकसान हुवा ओर अब खेतो में पिछले चार पांच दिनों से हुई बारिश से पानी भरा होने से गेंहू एवं अफीम के फसल के बीज जो किसानों ने बोया था वो